Raksha Bandhan 2024: जानिए सही महूरत और सही समय कब है?
Raksha Bandhan 2024 : नमस्कार दोस्तों जैसा कि हमें सबको पता है कि रक्षाबंधन का फेस्टिवल नजदीक आ रहा है और सभी को यह त्यौहार मनाने की खुशी होती है, आज मैं आपको बताऊंगी की की रक्षाबंधन का सही तारीख कौन सा है, और सही समय या सही मुहूर्त कब है राखी बांधने के लिए, पूरी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल से मिलेगी।
Raksha Bandhan 2024 कब है?
दोस्तों रक्षाबंधन का त्योहार काफी खुशी वाला और लड़कियों के लिए पसंदीदा त्योहार है क्योंकि इसमें वह अपने भाइयों को राखी बांधकर अपना त्योहार मनाती है। इस साल Raksha Bandhan के लिए जो सही समय और सही तारिख है, वो कुछ इस तरह है कि, अभी बताया जा रहा है की अभी अगस्त के महीने में ही है।
जो रक्षाबंध की उचित तारीख बताई गई है वह भी काफी नजदीक है, इसी के चलते हुए जो तारीख सही है, वह है 19 अगस्त को सोमवार का दिन , रक्षाबंधन के लिए यह दिन सोमवार का काफी शुभ है, और इस दिन अगर हम सही समय की बात करेंगे तो रक्षाबंधन के लिए सही समय जो है वह दोपहर 1:30 बजे के बाद शुरू हो जाएगा और यह शुभ महुरत 3:00 बजे तक रहेगा आप इस समय के अंदर अंदर रक्षाबंधन का त्यौहार खुशी-खुशी परिवार के साथ मना सकते हैं और त्योहार का आनंद उठा सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको सही समय और सही तारीख का पता लग चुका होगा अभी आप भी अपना त्योहार अपनी फैमिली के साथ अच्छे से माना सकते है। धन्यवाद।