Skin care tips 2024 : चमड़ी से कालापन दूर करने के लिए बेस्ट रेमिडी
Skin care tips 2024: चमड़ी से कालापन दूर करने के लिए बेस्ट रेमिडी। दोस्तो अगर धूप और मिट्टी के कारण आपकी चमड़ी काली पड़ चुकी है, तो आज हम आपके लिए एक रेमिडी लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी बॉडी और स्किन की टैनिंग और कालापन दूर कर सकते हैं, इस रेमेडी का इस्तेमाल किस तरह से करना है और हफ्ते में कितनी बार इस रेमेडी का इस्तेमाल करना है उसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे इसीलिए ध्यान से जानकारी पड़े।
Skin care tips 2024 काली पड़ रही चमड़ी के लिए
Skin care tips 2024,: दोस्तों जैसा की हमारी स्किन बड़ी है नाजुक और सॉफ्ट होती है समय-समय पर हमारी स्किन और चमड़ी पर धूप मिट्टी के कारण कालापन होने लगता है इसको समय रहते ही ठीक करना जरूरी होता है अगर इसको समय रहते ठीक नहीं किया जाए तो आपकी चमड़ी ज्यादा काली पढ़ने लग जाएगी, केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी आपको कई बार नुकसान करवा देता है, इसी नुकसान से बचने के लिए आज मैं आपको एक आसान रेमेडी बताने वाली हूं जिससे आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट मिलने वाला है एक बार आप ये रेमिडी जरूर ट्राई किजिए।
1. Skin care रेमिडी: दोस्तों सबसे पहले आपको दो पूछ कॉफी लेने हैं उसके बाद आपको कॉफी पाउडर में एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा लेना है, उसके बाद इन दोनों को मिलने के बाद आपको आधा नींबू का रस इसमें मिल लेना है आप देखेंगे की यह झाग की तरह फूल जाएगा इसको अच्छे से मिल लेना है उसके बाद 10 मिनट तक इसको ऐसे ही छोड़ देना है। 10 मिनट बाद आप इसको अपने हाथ,पैर, और गर्दन पर इस्तेमाल कर सकते हैं और इसको अच्छे से स्क्रब कर सकते हैं जिससे आपकी टैनिंग काफी हद तक दूर होने लग जाएगी आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं आपको हफ्ते में काफी असर दिखाई देने लग जाएगा इस रेमिडी का इस्तेमाल काफी लोगों ने किया है और इसके असर भी बहुत अच्छे हैं।
2. Skin care चेहरे पे लगाने के लिए: 200 चेहरे पर अगर आपको टैनिंग महसूस हो रही है तो सबसे पहले आपको मुल्तानी मिट्टी लेनी है, मुल्तानी मिट्टी में आपको गुलाब जल मिक्स करना है क्वांटिटी आप अपने हिसाब से ले सकते हो। अगर आपने दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी ली है तो आप 2 से 3 चम्मच गुलाब जल लीजिए और उसका अच्छे से पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगे इससे आपके चेहरे की धूल मिट्टी और गंदगी काफी साफ होगी और आपका रंग भी निखारने लग जाएगा। आप इसको हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं जिससे आपको बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे।
Conclusion:
Skin care tips 2024: दोस्तों आज के इस आर्टिकल से हमने आपको दो बेहतरीन रेमेडीज बताई है, स्क्रीन पर अप्लाई करने के लिए इसका इस्तेमाल आप अच्छे से कीजिए और बेहतरीन रिजल्ट हमारे साथ भी शेयर कीजिए।