Gurucharn singh sodhi: ये फेमस एक्टर डूब चूके है कर्जे में, छोड़ दिया रोटी खाना
Gurucharn singh sodhi: ये फेमस एक्टर डूब चूके है कर्जे में, हो गया बुरा हाल इनका अपने लिए हुए कर्ज की वजह से इस एक्टर ने घर भी छोड़ दिया था , बड़ी मुश्किल से इनको घर वापस लाया गया है और अभी इनका एक इंटरव्यू बड़ा वायरल हो रहा है जिसमें इन्होंने बताया है कि उनके ऊपर डेढ़ करोड़ का कर्जा है और इनके पास अभी काम भी कोई नहीं है यह बिल्कुल खाली पड़ चुके हैं, यह अपने कर्ज में इस तरह से डूब चुके हैं की, अब यह नहीं घर के रहे ना घाट के इनको अपने कर्ज की चिंता सताए जा रही है।
Gurucharn singh sodhi ने लिया 1.50 करोड़ का कर्जा
Gurucharn singh sodhi ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल प्लीज छोड़ दिया है, यह अब वहां काम नहीं भी नहीं करते और इनको अभी कर्ज वापस करने के लिए काम की बेहद जरूरत हो चुकी है यह कह रहे हैं कि अभी अगर इनको कोई छोटी-मोटी जॉब भी मिल जाए तब भी यह अपना कर्ज वापस कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों एक बात बताई है कि, आसिद कुमार मोदी जो कि, ये तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के डायरेक्टर है, उनके बारे में भी इन्होंने कही बातें बताई है, वह किस तरह से सेट पर लोगों के साथ बिहेव करते हैं और किस तरह से पेश आते हैं उनके बारे में गुरचरण सिंह सोढ़ी ने काफी कुछ बताया है जिसको लेकर जनता बड़ी हैरान हो रही है कि सच में ये आसीद कुमार मोदी ऐसे भी हो सकते है ।
सोढ़ी ने नहीं खाया खाना 1 महिने से
एक और बड़ी बात सामने आई है कि गुरचरण सिंह सोढ़ी ने 34 दिन से खाना खाना बंद कर दिया है 34 दिन से उन्होंने कुछ भी नहीं खाया सिवाय पानी और दूध के। दुनिया भर में फेमस तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल छोड़कर गुरु चरण सिंह सोती आखिर क्यों छोड़ कर गए होंगे या क्या बज रही होगी इस बात का पता लगाना मुश्किल है क्योंकि उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि असित कुमार मोदी उनके साथ तो काफी अच्छा बिहेव करते थे, फिर भी उन्होंने शो क्यों छोड़ दिया, वैसे तो gurcharn singh sodhi के बहुत सारे लोग फैन हैं फिर भी वह अभी काम के लिए बहुत ज्यादा परेशान है, और कर्ज का भार उनको अंदर ही अंदर खाए जा रहा है, और एक बहुत बड़ी बात सामने आ रही है कि अभी तक उन्होंने खाना खाना शुरू नहीं किया है, कहां जा रहा है कि वह एक डाइट पर है, और बाकी उनका कर्ज की टेंशन अलग है।