High Court new post: punjab and haryana
High Court new post: नमस्कार दोस्तों! जैसा कि आपने देखा हाई कोर्ट में एक नई पोस्ट निकाली गई है, इस पोस्ट में 300 वैकेंसी निकाली गई है, high Court at Chandigarh की punjab and haryana के लिए एक नई पोस्ट की भरती की जाने वाली है, आप इसका आवेदन कैसे कर सकते हैं, और यह कौन सी पोस्ट है इसके बारे में आपको हम डिटेल्स से बताएंगे।
High Court at Chandigarh Punjab and Haryana new post
दोस्तों चंडीगढ़ हाई कोर्ट में नई post of peon की नई वैकेंसी निकाली गई है, इस वैकेंसी में कुल 300 वैकेंसी है, हरियाणा और पंजाब वाले लोगों के लिए ये हाई कोर्ट में जॉब पाने का सुनहरी मौका है आप भी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ऑनलाइन ही करी जाएगी इसीलिए आपको हम आवेदन कैसे करना है उसके बारे में भी जानकारी से बताएंगे। इस पोस्ट के लिए आपकी 10 वीं और 12 वीं का सर्टिफिकेट या योग्यता होनी चाहिए।
इस पोस्ट के लिए general category के 243 पोस्ट है, और ST/SC/BC , ex service man के लिए 15 post है, दोस्तों अगर आप भी इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अभी इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसकी लास्ट डेट 20 सितंबर 2024 की है आप जल्दी से आवेदन शुरू कर दीजिए।
इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने गूगल या क्रोम ब्राउजर में www.highcourtchd.gov.in में जाकर recruitment of post of peon में जाकर आवेदन करना है। दोस्तों यह भारती पंजाब और हरियाणा के लोगों के लोगों के लिए सबसे जरूरी है, आप जल्दी से इसका आवेदन कर सकते हैं।