top 10 skin care tips: आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए 2024

top 10 skin care tips: आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए 2024

top 10 skin care tips: आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए 2024 : नमस्कार!! दोस्तों जैसा कि आपको पता है आज का समय में खूबसूरत दिखने बहुत बड़ी बात हो गई है और हर कोई खुद को सुंदर बनाने के लिए अलग-अलग चीज करते रहते हैं लड़की हो या लड़के सभी अपने आपको को सुंदर बनाने के लिए पार्लर या केमिकल वाले प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते रहते हैं लेकिन आज की जानकारी आपके लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि आज हम आपको 10 ऐसे स्किन के टिप्स बताने वाले है, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते है।

top 10 skin care tips: आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए

दोस्तों जितना ज्यादा हम अपनी स्क्रीन का ध्यान रखेंगे उतना ही हम खुबसूरत दिखेंगे आपको अपनी स्क्रीन का ध्यान रखने के लिए क्या-क्या करना चाहिए उसके बारे में आज चर्चा करते हैं, और best 10 skin care tips के बारे में जानते हैं।

1 face मसाज: दोस्तों अगर आप अपने फेस का मसाज करना सीख जाएंगे तो आपके फेस पर झुर्रियां रिंकल और झाइयां नहीं पड़ेगी जिससे आप खूबसूरत और आकर्षित नजर आएंगे, और फेस की मैसेज करने से आपकी उम्र भी 5 साल कम लगती है और आप जवान दिखते हैं इसीलिए फेस की मसाज करने के लिए आप face मसाज के बारे में विडियो देख सकते है जिससे आपको प्रॉपर तरीके से फेस मसाज़ आ जाएगी।

2. पानी का इस्तमाल: दोस्तों अगर आप अपने चेहरे की स्किन को बेहतर रखना चाहते हैं तो आपको पानी का इस्तेमाल ज्यादा करना चाहिए यानी की आपको पानी ज्यादा पीना चाहिए, जिससे आपको अपनी स्क्रीन हाइड्रेट दिखेगी। आप पानी की एक्सरसाइज भी आप कर सकते हैं आपको अपने मुंह में पूरा पानी भर लेना है और उसको कम से कम 30 सेकंड होल्ड करके रखना है जिससे आपकी स्किन पे अच्छा असर पड़ेगा और आपकी स्किन ग्लोइंग होने में नजर आएंगी।

3 शहद का इस्तेमाल: दोस्तों शहर भी हमारी स्क्रीन के लिए काफी असरदार साबित हुआ है शहर के इस्तेमाल से भी आप अपनी स्किन को चमकदार और टाइट रख सकते हैं से आप जवान और सुंदर दिखते हैं शहद के इस्तेमाल के लिए आपको एक  चमच शहद में हल्दी, और बेस्ट का पेस्ट बनाकर रात को लगाना है, ये काम आप रोज कर सकते हैं इससे आपके चेहरे पर चमक और फ्रेशनेस नजर आएगी जो आपको खूबसूरत दिखने में बहुत मदद करेगा और इस चीज को गोरा होने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

4. Face yoga: दोस्तों अगर आप अपने चेहरे को अच्छा रखना चाहते हैं तो आप फेस के अलग-अलग योगा कर सकते हैं जिसके आपके चेहरे पर एक अलग सी खूबसूरती नजर आएगी और इससे आपका चेहरा खिल-खिल नजर आएगी इसीलिए skin care के लिए फेस योगा करना भी काफी अच्छा साबित हो जाता है।

top 10 skin care tips: आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए 2024

5. Night cream : दोस्तों जब भी हम कहीं बाहर से घर आते हैं तो हमको घर जाकर अपना मुंह अच्छे से फेस वॉश से साफ कर देना है जिससे आपके चेहरे पर पड़ी हुई धूल मिट्टी और पॉल्यूशन साफ हो जाएगा, और सोने से पहले आप अपना मॉइश्चराइजर या क्रीम लगाकर सो सकते हैं जिससे आपकी स्किन साफ और क्लीन नजर आएगी।

6. गुलाब जल का इस्तेमाल : दोस्तों गुलाब जल भी हमारी स्क्रीन के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इससे हमारी स्किन हाइड्रेट रहती है और स्क्रीन के दाग धब्बे भी दूर होते हैं इसीलिए आप रात को गुलाब जल लगाकर भी चेहरे पर सो सकते हैं जिससे आपको काफी फायदे मिलेंगे।

7. Oily skin के लिए अगर आपकी ऑइली स्किन है तो आप कभी भी ऐसे प्रोडक्ट ना उसे करें जिससे आपकी स्किन पर तेल रिड्यूस होता है तेल आपके स्किन को हाइड्रेट नहीं रख पाता से आपके स्क्रीन पर एक्ने पिंपल्स हो जाते हैं इसीलिए ऑइली स्किन वालों को ऑयल के बने हुए प्रोडक्ट नहीं इस्तेमाल करने चाहिएं।

8. Face serum: दोस्तों आप अपने चेहरे पर फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं, फेस सीरम का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर ग्लो आता है, अपका फेस शाइन करता है आप अपने चेहरे पर विटामिन सी के सीरम उसे कर सकते हैं यह स्क्रीन के लिए सबसे अच्छे और सही साबित होते हैं यह आपकी स्किन को ग्लो करने में ज्यादा हेल्प करते हैं।

9. Coffiee का इस्तेमाल: दोस्तों काफी भी हमारी स्किन के लिए काफी अच्छी होती है, कॉफी लगाने से हमारी स्क्रीन की टैनिंग दूर होती है जिससे हमें कालापन और दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है।

10. विटामिन c का सेवन: दोस्तों अगर आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाना चाहते हैं तो आप विटामिन सी की बनी हुई चीजों का इस्तेमाल खाने-पीने के लिए कर सकते हैं इससे आपको बिना कुछ कर ही अच्छे रिजल्ट मिलते हैं आप विटामिन सी की बने हुए, जूस जैसे orange juice, lemon juice जैसे खट्टे मीठे जूस का सेवन कर सकते हैं इन चीजों में सबसे ज्यादा विटामिन सी होता है इससे आपका चेहरा गोरा, ग्लोइंग और स्किन टाइट रहती है।

दोस्तों उम्मीद करते हैं आज के आर्टिकल से आपको top 10 skin care tips के बारे में जानाकारी मिली होगी, जितना आप नेचुरल चीज इस्तेमाल करेंगे उतना ही अच्छा आपको रिजल्ट मिलेगा

 

 

 

kaurtajinder7333@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *